
क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के घर आईं नन्हीं परी, पत्नी नुपूर नागर ने दिया बेटी को जन्म
इंडिया टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और उनकी पत्नी माता-पिता बन गए हैं। क्रिकेटर की पत्नी नुपूर नागर ने बुधवार को नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल मे बेटी को जन्म दिया है। कहा जा रहा है कि नुपर को मंगलवार को हास्पिटल में एडमिट कराया गया था। इस खबर से किक्रेटर के फैन्स काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार और नुपुर नागर की शादी साल 2017 में हुई थी। दोनों चार साल बाद माता-पिता बने हैं। टीम इंडिया के गेंदभाज भुवनेश्वर कुमार उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं।