दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*कमिश्नर दुर्ग संभाग महादेव कावरे द्वारा किया गया बेमेतरा जिले के अल्प वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे –*
*बंद पड़े ट्रांफार्मर को तत्काल चालू करने का दिया निर्देश —
बेमेतरा= दिनांक 03/08/2022 को आयुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे द्वारा बेमेतरा जिला अंतर्गत बेरला तहसील में अल्प वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम श्री कावरे द्वारा ग्राम सोढ़ में किसान कृष्णा राम साहू एवं गंगाराम के खेत में जाकर फ़सल देखा गया और किसानों से आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। जिस दौरान उपस्थित ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर बंद होने की शिकायत की गई जिस पर श्री कावरे ने विद्युत विभाग के उपस्थित अधिकारियों को बंद पड़े ट्रांसफार्मर को तत्काल चालू करने के निर्देश दिए, *ग्रामवासियों द्वारा नहर में पानी छोड़े जाने की मांग को गई जिस पर संभागायुक्त श्री कावरे ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम सिवार का निरीक्षण किया, वहां उन्होंने कृषक नीलेश माहेश्वरी, कृषक शीतल वर्मा एवं रुखम साहू के खेतो का निरीक्षण किया और उपस्थित किसानों, ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि श्रीमती कविता साहू के साथ अल्प वर्षा के कारण फसल बोआई की स्थिति की जानकारी ली गई व अल्प वर्षा से निपटने हेतु किसानों को दिशानिर्देश दिया गया । संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा किसानों की समस्या का यथा संभव निराकरण का आश्वासन दिया गया । निरीक्षण के दौरान कार्यपालन निदेशक सी एस ई बी जाम्बुलकर, संयुक्त संचालक कृषि आर के राठौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला संदीप ठाकुर, तहसीलदार बेरला मनोज गुप्ता सहित राजस्व विभाग, विद्युत विभाग एवं कृषि विभाग का अमला उपस्थित रहा।