कम्युनिटी पुलीसिंह के तहत आमजन से रूबरू होने जिले के कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे

*कम्युनिटी पुलीसिंह के तहत आमजन से रूबरू होने जिले के कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम लादाबाहर
जिला ब्यूरो। भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद:- कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक एवं जिले के पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर नक्सल प्रभावित थाना पिपरछेड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लादाबहरा पहुंच कर वहा के लोगों से हुए रूबरू।
कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जिले के कलेक्टर श्री प्रभात मलिक गांव के लोगों से रूबरू होते हुए वहां की दैनिक समस्यायों के बारे में जानकारी लिए। साथ ही शासन के मूलभूत योजनाओं के बारे में जानकारी दिए। गांव के बच्चों एवं युवाओं को स्कूल जाने एवं हायर एजुकेशन लेने के लिए प्रोत्साहित किए और प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के लिए भी उनका मनोबल बढ़ाएं।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर के द्वारा ग्राम लादाबहरा के लोगों से रूबरू होते हुए गांव के समस्याओं के बारे में जानकारी लिए । साथ ही साथ गांव के लोगों को सायबर ठगी के संबंध में जानकारी एवं उससे बचने के उपाय भी बताए। उन्होने कहा गांव में कोई अपरिचित व्यक्ति आने पर उसका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड लेने के बाद ही गांव में रहने की अनुमति दें, किसी भी प्रकार की संदेहास्पद लगने पर तत्काल थाना में सूचना दें । गांव के अवैध कार्यों में संलिप्त रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी देने को कहा।
गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने एवं उनकी सूचना थाने में देने के लिए कहे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के द्वारा गांव के युवा वर्ग को चिटफंड के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए साथ ही आज समाज में बढ रहे महिलाओं एवं नाबालिक बच्चों पर घटित अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए। महिलाओं को घरेलू हिंसा एवं मानसिक प्रताड़ना न सहने और उसके विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध महिलाओं का मनोबल बढ़ाएं। महिलाओं से संबंधित अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में भी जानकारी दिए।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को साड़ी,वृद्धजनों को धोती,गमछा, गांव के युवाओं को क्रिकेट, वॉलीबॉल का खेल कीट तथा किसानों को फावड़ा,कुदाली ,घमेला वितरण किए, साथ ही उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों को टीशर्ट,कॉपी,पेंसिल एवं चॉकलेट वितरण किए गए।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री पुष्पेंद्र नायक एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा एवं थाना पिपरछेड़ी से प्रधान आरक्षक लखेश्वर निषाद आरक्षक, राजेश मरकाम, महताब खान, एवं अन्य कर्मचारी के साथ गांव के सरपंच हुमन नागेश और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button