
करबला तालाब से गंदे पानी के निकासी हेतु बनेगा नाला-बनाया जा रहा प्राक्कलन
महापौर आयुक्त ने कराया सफाई संसाधनों से वेयर हाउस एस एल आर एम सेंटर के कचरे का निष्पादन
रायगढ़ नगर निगम की महापौर एवं आयुक्त एस जयवर्धन ने आज वार्ड क्रमांक 14 और 15 में सफाई गैंग तथा जे सी बी ट्रेक्टर से गंदगी की सफाई करवाई
वार्ड क्रमांक 15 के रेलवे बँगलापारा क्षेत्र और सुल्तानिया कालोनी में महापौर जानकी अमृत काट्जू,आयुक्त एस जयवर्धन तथा वार्ड के पार्षद विकास ठेठवार ने सफाई गैंग लगाकर क्षेत्र के नाले एवं गलियों को सफाई और डेंगू रोकथाम हेतु दवा छिड़काव कराया कराया साथ ही करबला तालाब के निरीक्षण में देखा गया कि गंदा पानी तालाब में आकर पूरे तालाब को प्रदूषित कर रहा है।वार्ड पार्षद ने इसे विकराल समस्या बताई जिसके निराकरण के लिये तत्काल महापौर एवं आयुक्त ने गंदा पानी निकासी हेतु नाला का प्राक्कलन तैयार करने निर्देशित किया।
वही वार्ड क्रमांक 14 के वेयर हाउस समीप एस एल आर एम सेंटर में कचरा का जमाव हो जाने और क्षेत्र में बदबू आने की शिकायत को संज्ञान में लेकर महापौर,आयुक्त वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने सफाई कर्मी और जे सी बी ट्रेक्टर संसाधनों से कचरे का उठाव कराकर निष्पादन कराया ,क्षेत्रवासियों ने निगम टीम को धन्यवाद दिया।निरीक्षण दौरान एल्डरमेन वसीम खान,चंद्रशेखर चौधरी ,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी,सुपरवाइजर विनोद यादव एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।
महापौर जानकी अमृत काट्जू ने बताया कि कमिश्नर सर के साथ निरीक्षण में निकले ,वार्ड 14 मणिकंचन केंद्र में 2 दिन से कचरे के निष्पादन नही होने के कारण सेंटर में अब्यवस्था और बदबू होने लगी थी शिकायत के बाद आज ट्रेक्टर जेसीबी से साफ कराया गया।वही बूढ़ीमाई मंदिर क्षेत्र में मेन पावर लगाकर नाले की सफाई तथा दवा छिड़काव कराया गया साथ ही करबला तालाब से गंदे पानी की निकासी हेतु नाले के लिये स्टीमेट बनाने निर्देशित किया गया है।