
आप की आवाज
*16 अक्टूबर रविवार को होगा जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति का बैठक*
*जगन्नाथ भवन घरघोड़ा के बैठक में अवश्य शामिल होवे-अरुण पंडा*
रायगढ़= जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति द्वारा समाज के आगामी कार्यक्रम एवं गतिविधियों पर चर्चा हेतु आवश्यक बैठक जगन्नाथ भवन घरघोड़ा में आहूत की गई है।
जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी दीपक आचार्य व सहसचिव प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण पंडा के नेतृत्व में हमारे समाज द्वारा समय समय पर सामाजिक उत्थान हेतु सकारात्मक कार्य एवं गतिविधियां की जाती है जिससे समाज मे आपसी सद्भाव और एकजुटता बनी रहती है,आगामी दिनों में भी कई गतिविधियों से समाज के लोगो को दिशा प्रदान करने तथा और कई अन्य विषयों पर चर्चा हेतु जगन्नाथ भवन घरघोड़ा में 16 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से बैठक आहूत की गई है जिसमे भोजन की भी ब्यवस्था की गई है।
*अध्यक्ष अरुण पंडा ने जिला व तहसील समिति के समस्त संरक्षक,समस्त पदाधिकारी और सदस्य,तहसील महिला समिति के समस्त संरक्षक समस्त पदाधिकारी और सदस्य,तहसील युवा समिति के समस्त संरक्षक,पदाधिकारी और सदस्य,ब्रतोपनयन समिति के पदाधिकारी व सदस्य,भवन निर्माण समिति के सदस्य,उप समिति व समाज के समस्त पूर्व पदाधिकारी सहित वरिष्ट जनो को उक्त बैठक में शामिल होने आमंत्रित किया हैं ।