
करोड़ों की दवाई दिलाकर विराट-अनुष्का ने बचाई बच्चे की जान, मां-बाप ने कहा…
मुंबई. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर अपनी दरियादिली से सभी का दिल जीत लिया है. विराट और अनुष्का द्वारा किए गए इस नेक कार्य से हर ओर इसी कपल के चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 16 करोड़ रुपए की बड़ी राशि से एक मासूम बच्चे की जा बचा ली है.
स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की बीमारी से जूझ रहे आयांश गुप्ता को दवाईयों की सख्त जरूरत थी, लेकिन इन दवाईयों की कीमत करोड़ों में थी, कोई भी शख्स आसानी से इसे नहीं खरीद सकता था. ऐसे में विराट-अनुष्का ने इसका जिम्मा उठाया.
ये पहली ये बार नहीं है जब विराट और अनुष्का ने यूं किसी की मदद की है बल्कि इससे पहले वो कई बार तमाम लोगों और जानवरों की मदद कर चुके हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में भी लोगों की मदद के लिए सामने आए थे. विराट ने अनुष्का के साथ मिलकर 11 करोड़ की राशि इकट्ठा की थी. इन पैसों को ऑक्सीजन व चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाओं के लिए इस्तेमाल में लाया गया था.