
कर्ज न चुका पाने से परेशान युवक ने किया आत्म हत्या
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
चौकी क्षेत्र के गांव जामडीह में एक युवक ने कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से डिपे्रशन में आकर घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है। परिजनों ने इसकी सूचना लवन पुलिस को दिया। सूचना पर लवन पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
लवन पुलिस चौकी से प्र0आर0 देवेन्द्र देवांगन ने बताया कि ग्राम जामडीह का रहने वाला युवक भोजराम वर्मा पिता रूपलाल वर्मा उम्र 40 साल शराब पीने तथा जुआ, सट्टा खेलने का आदि था। गांव में विभिन्न लोगों से उधारी लिया हुआ था। उधारी की रकम न पटा पाने के चलते मृतक युवक भोजराम वर्मा ने अपने घर के पंखा लगाने के हुक में पीले रंग के लायलोन रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्म कर लिया है। मृतक युवक का एक लड़की तथा दो लड़के होना बताये है। वही, परिजन की सूचना पर लवन पुलिस पंचनामा कार्यवाही के पश्चात मर्ग कायम कर विवेचना जांच कर रही है।
ReplyForward
|