
कर्ज माफी का लाभ दिलाने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
दिनेश दुबे
आप की आवाज
कर्ज माफी का लाभ दिलाने सीएम को सौंपा ज्ञापन
बेमेतरा—ग्राम गंगापुर बेमेतरा तहसील निवासी जेठू राम वर्मा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर वर्ष 2010 में स्वर्ण जयंती रोजगार योजना अंतर्गत ऋण माफ कराने की मांग की है जेठू राम वर्मा ने सीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि स्वर्ण जयंती योजना के तहत 30% छूट की दर से मोटर पंप के लिए ऋण लिया गया जिसे ग्राम सेवक श्री कल्यारे द्वारा स्टेट बैंक से ₹80000 पास कराया गया और किस्त पूर्ण होने के दिनों में स्टेट बैंक के अधिकारी श्री सिन्हा का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने के कारण किसान को छूट का कागज नहीं बन पाया स्टेट बैंक में दूसरे मैनेजर के आने से जेठू राम वर्मा के ऋण को चक्रवृद्धि ब्याज लिख देने के कारण ग्राम सेवक श्री कल्यारे द्वारा छूट का कागज स्टेट बैंक में जमा नही करने की वजह से स्टेट बैंक द्वारा चक्रवृद्धि ब्याज लगा दिया गया इसके कारण किसान को आर्थिक रूप से परेशानी हुई उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए ज्ञापन में लिखा है कि अब तक 80 हजार रुपए जमा किया जा चुका है और अब आगे रकम जमा करने में असमर्थ हूँ सरकार के कर्ज माफ करने से भविष्य में बैंक के माध्यम से लेन-देन की सुविधा मिल सकती है