आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अमजद भाई तथा जिला अध्यक्ष अनिल मोटवानी की अगवाई में शानदार आतिशबाजी:
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबंधा स्थित शिव मंदिर में कर्नाटक चुनाव में हुई कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमजद भाई तथा जिला अध्यक्ष अनिल मोटवानी की अगवाई में इस जीत पर शानदार जश्न और आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गई।
झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अमजद भाई ने कहा कि आज हम यहां कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहे हैं। कांग्रेस को कर्नाटक चुनाव में जबरदस्त वोट वहां की जनता ने दिया है और भाजपा का डब्बा गोल हो चुका है। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अमजद ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है।कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस पार्टी को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है।
वही झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिल मोटवानी ने कहा कि इस जीत के बाद बहुत जल्द अब भाजपा का सभी जगह से सूपड़ा साफ़ होने वाला है।
राजधानी रायपुर के तेलीबंधा स्थित शिव मंदिर में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमजद भाई, युवा नेता अजीत कुकरेजा, तथा जिला अध्यक्ष अनिल मोटवानी की अगवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता संग शिव मंदिर में इस जीत पर पूजा अर्चना, शानदार आतिशबाजी कर सभी का मुंह मीठा कराया और प्रसाद वितरण किया।
इस जीत के शानदार जश्न में छत्तीसगढ़ कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश अध्यक्ष अमजद भाई तथा जिला अध्यक्ष अनिल मोटवानी के संग युवा कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा, गुड्डा भाई, विक्की वाधवानी, सागर दुल्हानी, दिलीप मेघानी, मालिक सेन, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, श्रीमती आभा मरकाम, श्रीमती कंचन शुक्ला आदि सैंकड़ों की तादाद में महिला कार्यकर्त्ता तथा अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष अमजद भाई तथा जिला अध्यक्ष अनिल मोटवानी ने इस ऐतिहासिक जीत पर कर्नाटक की जनता और समस्त देशवासियों का आभार प्रकट कर हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित कि है।