
कर्नाटक के समाजसेवी संस्था ने हिंदू क्रांति सेना के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय सेवा कार्य एवं गौ माता की सेवा और रक्तदान के लिए अमर मेहरा को सम्मानित किया…
निःस्वार्थ और समर्पित भाव से समाज सेवा करना एक मिसाल होती है:

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ . कर्नाटक के समाजसेवी संस्था रक्तदान महादान गौ भक्त संगठन ट्रस्ट ने कोरबा जिले में प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था हिंदू क्रांति सेना के सभी सदस्यों का सम्मान किया. गौ भक्त संगठन ट्रस्ट ने हिंदू क्रांति सेना की सराहना करते हुए कहा कि निःस्वार्थ और समर्पित भाव से समाज सेवा करना एक मिसाल होती है.
कर्नाटक के गौ भक्त संगठन ट्रस्ट ने आगे कहा कि समाज सेवी संस्था हिंदू क्रांति सेना द्वारा ऐसे ही लोगों में जागरूकता लाने का कार्य किया है. गौ भक्त संगठन ट्रस्ट शुभकामनाएं देता हैं. इसके लिए मैं समाज सेवी संस्था हिंदू क्रांति सेना के प्रतिनिधियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं.
और आगे उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि यह संस्था ऊर्जा धानी कोरबा छत्तीसगढ़ की है. समाज सेवा से लेकर गौ माता की सेवा के क्षेत्र में इस संस्था की एक अलग प्रतिष्ठा और पहचान है.
प्रकाश राठोर(national founder) और रक्तदान महादान गौ भक्त संगठन ट्रस्ट(कर्नाटका) के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने कहा कि हिंदू क्रांति सेना संस्था लोगों को प्रेरणा देती है कि वे भी कुछ समय निकालकर समाज और गौ माता सेवाओं में लगाएं. हमें भी अपने व्यस्त दिनचर्चा में कुछ समय निकालकर दिन-दुखियों की सेवा में लगाना चाहिए।