
कर्मचारियों की कमी के चलते परिवहन विभाग का हाल बेहाल
आप की आवाज
*जिला प्रशासन के सबसे मुख्य विभागों मे से एक परिवहन विभाग आज कल कर्मचारियों के भारी किल्ल्त से जूझ रहा है
रायगढ़ :राज्य सरकार के द्रारा नए नए जिले की घोषणा किया जा रहा है जो की काबिले तारीफ़ है क्योंकि आम जनता की परेशानी कम हो सके लेकिन कम होने के जगह और बढ़ती चली जा रही है कर्मचारियों का तबादला नए जिले मे होने की वजह से परेशानी बढ़ रही है क्योंकि कर्मचारी सिमित है और नई भर्ती नहीं होने के वजह से शासकीय विभागों मे कर्मचारियों की भारी का सामना करना पड़ रहा है जिसका आलम यह है की कर्मचारियों पर अतिरिक्त काम का दबाव बनता ही जा रहा है या फिर अधिकारी बाबू का काम कर रहे है और आज कल हड़ताल भी जारी है
परिवहन विभाग मे कर्मचारियों की भारी कमी
मिली जनकारी के अनुसार जिला परिवहन विभाग मे कर्मचारी की कमी से जूझ रहा है खबर के मोताबिक जिला परिवहन विभाग मे कुल तेरह कर्मचारियों की स्वीकृति है जिसमे आज दिनांक तक सिर्फ एक कर्मचारी काम कर रहा हैआलम यह है विभाग मे चपरासी तक भी नहीं है जिनका ट्रांसफर हो चूका है उसके जगह दूसरा कर्मचारियों की न्युक्ति नहीं की गई है
इसके आलावा परिवहन विभाग मे पुलिस की तरफ से दो महिला कर्मचारी की न्युक्ति किया गया जिसमे एक सब इस्पेक्टर वही दूसरा टीआई है आज कल वही कर्मचारी अपना कलम फसा कर बाबू का भी काम करती हुई नजर आ रही है हालांकि की उन दोनों महिला कर्मचारी का भी छः महीने मे तबादला हो जाता है और इन कर्मचारी का भी सितंबर मे तबादला होना है
बॉक्स :01
लोग हो रहे है परेशान, जिसका काम परिवहन विभाग मे लबित है वह लोग कार्यलय का चककर काटते हुए दिखते है वही जो लोग दूर दराज से आना जाना करते है उनका कहना है की हम कई बार परिवहन विभाग का चक्कर काट चुके है लेकिन हर बार यह कह कर वापस भेज दिया जाता कि अगले सप्ताह तक हो जाएगा मै धरमजयगढ़ से आना जाना करता हूँ जिसमे समय के साथ ही साथ पैसा की भी बर्बादी होती है आखिर लोग किसके पास जाए और अपनी शिकायत किसके पास दर्ज कराए पता ही नहीं
बॉक्स 02
आए दिन विवाद की इस्थिति
परिवहन विभाग कार्यालय मे जिनका काम काफी दिनों से लबित है और बार बार विभाग का चक्कर काटने से परेशान हो जाते है उनका सब्र का बांध जबाब दे देता है औरवे लोग कर्मचारीयों से उलझ जाते है कर्मचारियों से विवाद की इस्थित उतपन्न हो जाती है