कर्मचारी अधिकारी अनिश्चितकालीन आंदोलन में सातवें दिन भी डटे रहे

बिलासपुर/तखतपुरतखतपुर संवाददाता संतोष ठाकुर की रिपोर्ट रविवार अवकाश होने के बाद भी बड़ी संख्या में विकासखंड तखतपुर के कर्मचारी अधिकारी तहसील चौक स्थित धरना स्थल पर सातवें दिन भी डटे रहे। फेडरेशन के प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला ने बताया। कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर कर्मचारी अधिकारी अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं। धरना स्थल पर संबोधन करते हुए दिनेश दुबे,संजय सोनी, लक्ष्मी नारायण पांडेय, राजकुमार शर्मा, कार्तिक राम सिंगरौल, रामअवतार तिवारी, विजय मिश्रा, भीखम कौशिक, हिमांचल साहू,भरत मार्को,राममूरत कौशिक सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार की उनकी मांगों के प्रति सकारात्मक रुख नहीं होने से उन्हें आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। अभी तक महंगाई भत्ता के लिए पहले कभी आंदोलन नहीं करना पड़ा है। कर्मचारी भी कोरोना के दौरान प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था को देखते हुए स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे थे। जब अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गई है। उसके बाद भी उनकी ओर ध्यान नहीं देने से भारी आक्रोश है। और इसलिए वे आंदोलन कर रहे हैं। संचालन जितेंद्र शुक्ला और आभार प्रकट हिमांचल साहू ने किया।इस अवसर पर के एल भास्कर, संतोष ध्रुव, राजेंद्र कौशिक, राम मूरत कौशिक, विनोद पांडेय, शेखर पांडेय, शशिकांत सोनी, गुलाम रसूल खान,रमेश पांडेय, अश्वनी साहू, विश्राम यादव, अमलेश पाली, पदमा कश्यप, कोमल प्रसाद, सुरेश इंदुवा, एसके जायसवाल, जितेंद्र ठाकुर, विनय शर्मा,विकास शर्मा, रवि धनकर, रामकुमार यादव, जगदीश प्रसाद, कन्हैया सोनी, अनीता खूंटे, एसके पांडेय, सुनील तिवारी, सुरेश गेंदले ,राजूराम लहरें, वेद बाई लहरें, भंवर सिंह, झाडूराम, विवेक निर्मलकर, स्नेक मरावी, सुशील साहू, प्रवीण वैष्णव, संतोष मरावी, चंद्र प्रकाश कश्यप, जेपी कोसले, हिमांचल साहू, जितेंद्र शुक्ला, राजकुमार शर्मा, विजय मिश्रा, दिनेश दुबे, संजय सोनी, भरत मार्को,भीखम कौशिक, रामअवतार तिवारी, लक्ष्मी नारायण पांडेय, कार्तिक राम सिंगरौल, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button