कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का अनिश्चितकालीन धरना आज पांचवें दिन भी जारी।


@ पखांजुर से बिप्लब कुण्डू 26/08/22 :-
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का अनिश्चितकालीन धरना आज पांचवें दिन भी जारी।
पखांजूर–
शासन के तरफ से अभी तक कर्मचारियों की मांग को लेकर कोई पहल नहीं किए जाने पर बाध्य होकर कर्मचारी अधिकारी आज पांचवें दिन भी धरना में बैठे हुए हैं।,,, आज मंच का संचालन पंचायत विभाग के द्वारा किया गया। आज धरना स्थल पर मार्मिक अपील लेकर हड्डी केंसर पीड़ित PV 15 निवासी कु. विभा मंडल के पिता आए और अपनी पुत्री की ईलाज हेतु आर्थिक सहायता के लिए निवेदन किया जिन्हें छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तहसील शाखा पखांजूर के द्वारा सभी कर्मचारी के स्वेच्छा दान के माध्यम से कुल 19425 /- उन्नीस हजार चार सौ पच्चीस रुपए नकद राशि दिया गया। विदित हो कि दिनांक 23/08/2022 को भी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तहसील शाखा पखांजूर के द्वारा सभी कर्मचारी के स्वेच्छा दान से कुल 16220/- सोलह हजार दो सौ बीस रुपए नकद राशि पुष्प5 सरकार को अपने पुत्र अजय सरकार जिसकी दुर्घटना में सिर में खून जम गया था जिसे आपरेशन की सख्त जरूरत है परन्तु परिवार असमर्थ है को दिया गया। आज के धरना में तपन राय संयोजक बाबुल शील , प्रवीर बाला, प्रदीप विश्वास , सुखेंदु मंडल, रथीन्द्र नाथ बैनर्जी , सुमा मंडल , सुबल सरकार , अशोक मृधा, प्रतिभा मजूमदार ,नमिता मृधा, संगीता गुहाराय ,नमिता दास ,हरिश्चंद्र नेताम ,सुकदेव नेताम ,फरसुराम दर्रो ,सदा राम नाग, रंजीत सरकार , दीपक मंडल, बी पी कौशल ,बीआर नायक, सत्यवान बैद्य ,बीएल कुलदीप ,निरंजन सरकार, हेमिन ध्रुव, सुपद दास ,असित मंडल, दीपेन्द्र लाल राय , रविन विश्वास, विद्युत जयधर ,सुजन बढ़ाई नरसिंह खुड़श्याम, अंजन दीवान, जैनुल राम सलाम ,अजीत बोस, अनिता बारदे ,टिकामा नेताम आदि उपस्थित थे।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी रथीन्द्र नाथ बैनर्जी एवं सुमा मण्डल ने दी ।।