
कर्मचारी संघ के खिलाफ धरमजयगढ़ थाने में शिकायत मामला रायगढ़ तहसील से जुड़ा हुआ
पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़/ रायगढ़। रायगढ़ तहसील कार्यालय में हुए विवाद का मामला धीरे धीरे तूल पकड़ने लगा है रायगढ़ में अधिवक्ता संघ ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया वही अब मामला शहर से बाहर ब्लॉक और जिले के अन्य तहसीलों के जाने लगा है आपको बता दें कि धरमजयगढ़ अधिवक्ता संघ ने थाना धरमजयगढ़ लिखित में शिकायत दर्ज कराया है कि बिना राज्य शासन या कलेक्टर के अनुमति के बिना 14 फरवरी और 15 फरवरी 2022 को तहसील कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा बिना किसी शासकीय अनुमति तालाबंदी किया गया जो कि आपराधिक श्रेणी में आता है इसके अलावा आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ा
वही राज्य शासन को राजस्व के साथ खिलवाड़ किया गया कर्मचारियों के यह कृत अवैधानिक है जो कर्मचारी तहसील कार्यालय में तालाबंदी में शामिल है उनके खिलाफ सिविल सेवा आचरण के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है अधिवक्ता संघ धरमजयगढ़ के
द्रारा शिकायत में बताया गया है कि मामले की जाँच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ तुंरत करवाई करें
