मई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक… छुट्टियों में वीकेंड और त्योहार भी शामिल

नईदिल्ली 27 अप्रैल 2021. कोरोना की दूसरी लहर देश में तबाही मचा रही है. देश के लिए इस साल का मई का महीना काफी अहम रहने वाला है. जानकारों की मानें तो मई के मध्य तक कोरोना अपने पीक पर रहेगा. ऐसे में देशभर में कोरोना प्रोटोकाॅल का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा. ऐसे में अगर आप मई महीनें में किसी भी कारण से बैंक जाने की योजना बना रहे है, तो ये खबर आपके काम आ सकती है. दरअसल बैंकों के एसोसिएशन ने बैंकों से अपने वर्किंग आवर घटाने की सलाह दी है. वहीं, कई राज्यों में बैंकों ने अपने वर्किंग आवर घटा भी दिए है. इसके साथ ही कई बैंकों में महज पचास फीसदी स्टाफ के साथ की कार्य को संचालित किया जा रहा है. ऐसे में अगर किसी भी काम को लेकर आपको बैंक जाने की जरूरत पड़ जाए, तो आपको इस बात की जरूरत पड़ जाए, तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपके यहां कब और क्यों बैंक बंद रहने वाले हैं. मई महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इन छुट्टियों में वीकेंड और त्योहार शामिल हैं.

 

हालांकि, इन छुट्टियों में कुछ ऐसे भी दिन शामिल है, जब पूरे देश के बैंक बंद नहीं होंगे. बल्कि, कुछ राज्यों में ही बंद रहेंगे. आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार, बैंक सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहते हैं. जबकि, कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं. पूरे देश में केवल गजेटेड छुट्टियों में बैंक बंद रहते हैं. आरबीआई बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, अधिकांश राज्यों में बैंक 14 मई, 2021 को ईद-यूल-फितर के कारण बंद रहेंगे. मई में, सार्वजनिक क्षेत्र, प्राइवेट सेक्टर, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंकों सहित अधिकांश बैंक 1 मई, 7 मई, 13 मई, 14 मई और 26 मई को मजदूर दिवस, जुम्मे-उल-विदा, ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी रहेगी।                                                                       जानिए कब और क्यों बंद रहेंगे बैंक

1 मई : लेबर डे को लेकर बैंक बंद रहेंगे.

 

2 मई : रविवार अवकाश का दिन.

 

7 मई- : जम्मू-कश्मीर के सभी बैंक जमात उल विदा के मौके पर बंद रहेंगे.

 

8 मई : दूसरा शनिवार.

 

9 मई : रविवार अवकाश का दिन.

 

13 मई : रमजान ईद के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

 

14 मई : भगवान श्री परशुराम की जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

 

16 मई : रविवार अवकाश का दिन.

 

22 मई : दूसरा शनिवार.

 

23 मई : रविवार अवकाश का दिन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button