कलारकुटनी में स्कूल के बच्चो के साथ बीएसएफ के जवानों ने मनाया विश्व योग दिवस…


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–22.6.22
कलारकुटनी में स्कूल के बच्चो के साथ बीएसएफ के जवानों ने मनाया विश्व योग दिवस…
पखांजूर–
छोटेबठिया संकूल अन्तर्गत शा.प्राथमिक व माध्यमिक शाला कलारकूटनी में विश्व योग दिवस पर छात्र/छात्रा व शिक्षक एवं शाला समुदाय के अध्यक्ष और समिति के विभिन्न सदस्यों व बीएसएफ सीमा सुरक्षा बल 132 बटालियन के सहायक कमांडर गिरिश कुमार व उनके साथ 40 जवानों ने मिलकर योग दिवस को सफ़ल बनाने हेतु योग अभ्यास किया गया और योग से होने वाले अनेकों लाभ के बारे में समस्त बच्चो और पालक गण को बताते हुए अपने दैनिक दिन चरिया में शामिल करने हेतु अपने जीवन को निरोग, ऐश्वर्यवान, ऊर्जावान, स्वास्थ रहने हेतु नियमित सुबह शाम योग करने सुझाव दिया गया । जिसमे माध्यमिक शाला स्कूल के प्रधान अध्यापक एन के ठाकरे, सहयोगी शिक्षक सी आर भगत, लालमन पटेल, आगनवाड़ी कार्यकर्ता वीथिका शील और समुदाय के ग्राम पटेल सतन नाग, उपसरपंच मंगेल कातो , सर्वेल एक्का, प्रकाश हनुमान, रीता नेताम, हिरदेश नेताम, रवि कुमार सिंह,सहित आस पास के गांव के अनेक जन समुदाय गण योग करने हेतु शामिल हुए।