
कलेक्टर एवं एसपी ने किया पीएससी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण
जशपुरनगर 14 फरवरी 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने आज जिले में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्राध्यक्ष एवं परीक्षा कक्ष में ड्यूटी दे रहे परीक्षा निरीक्षकों से परीक्षा व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए सभी अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाईडलाईन पालन करते हुए मास्क के उपयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।