
कलेक्टर-एसपी ने लिया रात्रिकालीन शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा…
त्योहारी सीजन को देखते हुए कलेक्टर-एसपी खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। सोमवार रात शहर में भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए।
दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – शहर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले के जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं पुलिस कप्तान भोज राम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू साथ सड़को पर निकले। शहर के प्रमुख चौक चौराहे, कोसा बाड़ी चौक, सुभाष चौक, घंटाघर, मुड़ापार, बुधवारी, टीपी नगर चौक, सुनालिया चौक, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड चौक आदि जगहों एवं सराफा लाइन, मेन मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
त्योहारों के दौरान शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त कर रहे हैं। भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। शांति व्यवस्था के लिए लगाई गई ड्यूटी ओं को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, उप निरीक्षक आशीष सिंह चौकी प्रभारी सीएसईबी भी मौजूद रहे।