
कलेक्टर और एसपी ने धान खरीदी केंद्र घरजियाबथान का किया निरीक्षण, कलेक्टर ने किसानों से भेंट कर सुविधाओं की ली जानकरी
जशपुरनगर 15 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने आज पत्थलगांव विकास के धान खरीदी केन्द्र घरजियाबथान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के. एस. मंडावी, एसडीएम पत्थलगांव योगेन्द्र श्रीवास उपस्थित थे । कलेक्टर ने केंद्र में धान खरीदी की जानकारी ली उन्होंने सोसायटी प्रबंधक को टोकन काट कर टोकन में तारिख अंकित करने के निर्देश दिए जिससे किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाएं । कलेक्टर ने किसानों से बात करके सुविधाओं की जानकारी ली उन्होंने किसानों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का अनिवार्य से पालन करने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने आद्रता मापक यंत्र का अवलोकन करते हुए धान की नमी जांच की।