कलेक्टर की अध्यक्षता में राज्य स्थायी पूंजी निवेश की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न, जिले के 2 औद्योगिक इकाईयों के लिए लगभग 58 लाख 83 हजार का अनुदान स्वीकृत
जशपुरनगर 14 जुलाई 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में राज्य स्थायी पूुंजी निवेष की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग श्री सी. आर. टेकाम द्वारा औद्योगिक नीति 2014-19 के अंतर्गत जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयों का प्रकरण समिति के समक्ष विचारार्थ के लिए रखा गया। समिति द्वारा प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीति के अनुसार राज्य स्थायी पूंजी निवेश के तहत् 2 औद्योगिक इकाईयों को 58 लाख 83 हजार 300 की अनुदान स्वीकृत किया गया। श्री टेकाम ने बताया कि जिले में संचालित 2 औद्योगिक संस्थानों को समिति द्वारा अनुदान की स्वीकृति प्राप्त हुआ है जिसके अंतर्गत विकासखंड पत्थलगांव के मेसर्स जे.डी. फ्लाई ऐश ब्रिक्स इण्डस्ट्रीज ग्राम तिलडेगा, एवं मेसर्स नवीन एग्रो इण्डस्ट्रीज फर्म ग्राम पुरनानगर जिला जशपुर शामिल है।
कलेक्टर श्री कावरे ने इन सभी औद्योगिक संस्थानों में स्थानीय स्तर पर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर संयुक्त संचालक उद्योग संचालनालय रायपुर श्री संतोष भगत, मुख्य प्रबंधक लीड बैंक श्री पी. ओडेया सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।