कलेक्टर की अध्यक्षता में कोविड -19 की समीक्षा हेतु कोर कमिटी की बैठक सम्पन्न…..

कोरोना पीड़ितो की शव के परिवहन के लिए वाहन की व्यवस्था करने के दिए निर्देश, कोविड सेंटरो में मरीजों के लिए सबेरे शाम पीने के लिए काढ़ा की व्यवस्था करे – कलेक्टर, मरीजों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए योग एवं व्यायाम की व्यवस्था करने की हिदायत दी

जशपुरनगर 20 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कक्ष कार्यालय में जिले में कोविड- 19 स्थिति की समीक्षा हेतु कोर कमिटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वर्तमान में जिले में  कोविड-19 मरीजों  की स्थिति, बढ़ते संक्रमण को रोकने के प्रभावी उपायों के क्रियान्वयन, दवाइयों की उपलब्धता, श्रमशक्ति को बढ़ाने सहित अन्य बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव,  वन मंडलाधिकारी श्री श्रीकृष्ण जाधव,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस मंडावी, अपर कलेक्टर श्री आई. एल. ठाकुर एसडीएम जशपुर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी. सुथार, सिविल सर्जन श्रीमती एफ.खाखा,  डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उन्होंने जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए आवश्यक रेमडेसिवीर इंजेक्शन, टेस्ट किट, वैक्सीन,  आईसीयू बेड, ऑक्सिजन सिलेंडर,  पीपीई किट,  सहित अन्य सामग्रियों के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी आवश्यक सामग्रियों की आवश्यक उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।  साथ ही सेंटरो में आवश्यक श्रमशक्ति को बढ़ाने की बात कही इस हेतु डाटा एंट्री ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर ने डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों में हाई रिस्क वाले मरीजो को अलग रखने की बात कही। जिससे उनकी स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा सके। उन्होंने कोविड हॉस्पिटल, कोविड केयर सेंटर सहित सभी विकास खंडो में निर्मित सभी कोविड केयर सेंटरो में भर्ती मरीजों के लिये सबेरे-शाम काढ़ा पीने की व्यवस्था करने के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी को  निर्देशित किया। कलेक्टर ने भर्ती मरीजों को मानसिक तनाव  से बचाने के लिए योग, व्यायाम कराने की बात कही।  जिससे उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए प्रोत्साहन मिले।
इस दौरान कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 के कारण होने वाली मृत्यु के सम्बंध में भी समीक्षा की। उन्होने मरीजो के परिजनों की सुविधा के लिये कोरोना पीड़ितो की शव की स्टोरेज एवं  परिवहन के लिए के लिए वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को शव के ले जाने के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस बात का ध्यान रखे। साथ ही कोविड हॉस्पिटल के बाहर एवं केयर टेकर केंद्र में परिजनो हेतु कॉउंसलिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेंटरो से डिस्चार्ज होकर जाने वाले मरीजो के लिए भी गाड़ी की व्यवस्था रखने की बात कही।
 कलेक्टर ने कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्यो की जानकारी लेते हुए संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों का प्राथमिकता से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने की हिदायत दी। जिससे समय पर लोगो को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button