क्राइमछत्तीसगढ़नॉलेजन्यूज़

कलेक्टर के आदेश पर हो रही तालाब गहरीकरण.निगम कर्मी कर रहे अनियमितताओं कि अनदेखी


बिलासपुर –::::नगर निगम बिलासपुर जोन क्रमांक एक गोकुल नगर वार्ड क्र .04  में पड़ी तालाब को गहरी करण जे सी बी मशीन से किया जा रहा है मौके पर एक जेसीबी मशीन के साथ दो ट्रॉली ट्रैक्टर कार्यरत है एवं ज़ोन के सहायक आरआई एवं अभियंता मौके पर गहरीकरण करवाते नजर आरहे थे साथ में पार्षद प्रतिनिधि एवं उनके समर्थक  भी मौजूद थे.जिस पड़ी तालाब को गहरीकरण किया जा रहा है उसी तालाब के मेढ़ को बेजा कब्ज़ा करने कि कोशिस हो रही है इस तालाब के एक मेढ़ के ऊपर से प्रधानमंत्री सड़क निकला हुवा ,तो वही दूसरी और तीसरी ओर कच्ची प्लाटिंग हो चूका जिससे  इस तालाब के मेढ़ पर तीन तरफा बेजा कब्जा किया जा रहा है किन्तु ज़ोन कमिश्नर ने सिर्फ तालाब की मिट्टी निकाल कर तालाब सहेजने की अधूरी कोशिस की है उसमे भी कई अनियमित्ताय है जिसकी अनदेखी की जा रही है  जिससे स्पष्ट हो रहा है कि ज़ोन कमिश्नर का पार्षद प्रतिनिधि के साथ आसपास के कच्ची प्लाटिंग कर रहे लोगो को फायदा पहुँचाने कि कोशिस हो रही है या मौन स्वीकृति है
ज़ोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल संवाददाता से फोन पर बताया की कलेक्टर के आदेश पर तालाब गहरीकरण किया जा रहा है जिसके लिए निगम के कर्मचारी मौके पर उपस्थित होकर पूर्ण निगरानी के साथ काम किया जा रहा है जेसीबी  मशीन एवं ट्रैक्टर निगम द्वारा लगाया गया है मिट्टी आम रोड़ के गड्ढे के साथ मुक्तिधाम के गड्डों को भरने में उपयोग किया जा रहा है किसी प्रकार का कोई दुरूपयोग नहीं हो रहा है न ही किसी को निजी लाभ दिया जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button