कलेक्टर के निर्देश पर चेंबर ऑफ कामर्स ने डेंगू के रोकथाम के लिए व्यापारियों से की अपील

रायगढ़ – शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले पर काबू पाने कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा हर जरूरी उपाय कर रहे । बता दें डेंगू के बढ़ते मामले को देख कलेक्टर सिन्हा ने चेंबर ऑफ कामर्स के साथ भी बैठक आहूत की गई जिसमें उन्होंने चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष को शहर के व्यापारियों में डेंगू के रोक थाम को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाने को कहा है, जिपसर चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर और महामंत्री मनीष उदासी ने डेंगू के बढ़ते मामले को रोकने के लिए जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग करने की बात कही है, डेंगू के रोकथाम पर कलेक्टर और चेंबर ऑफ कामर्स की उक्त बैठक के बाद चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने चेंबर ऑफ कामर्स के सभी पदाधिकारियो और व्यापारियों को अपने दुकानों और घरों में कूलर और अन्य स्थानों पर जाम पड़े पुराने पानी की सफाई करने का आग्रह किया है, गोपी सिंह ठाकुर ने कहा डेंगू के बढ़ते मामले को रोकने चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा दुकान- दुकान जाकर जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा।कलेक्टर सिन्हा लगातार नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर रहे हैं, वहीं कलेक्टर श्री सिन्हा ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स को भी बैठक हेतु आमंत्रित किया, जिसमें चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर एवं महामंत्री मनीष उदासी उपस्थित हुए बता दें कि शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, अब तक रायगढ़ में कई लोगो को डेंगू ने अपने चपेट में ले लिया है, डेंगू के बढ़ते मामले को गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा इसे समाप्त करने हर संभव उपाय कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन कलेक्टर एवम छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के द्वारा शहर के बाजारों में डेंगू रोक थाम का
अभियान चलाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button