
जशपुर जिले के बगीचा जनपद के महनई पंचायत में पदस्थ सचिव का ग्रामीणो ने आज कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत दिया है. ग्रामीणों ने सचिव के ऊपर मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढ़िया खेलगढ़ी में युवाओं को मौका नही देने की शिकायत युवाओं ने अधिकारी से की थी जिसके बाद सचिव ने ग्रामीणों को झूठे केस में फसाने की धमकी और गाली गलौच करने की शिकायत जशपुर कलेक्टर से की है।
आपको बता दे कि जशपुर कलेक्टर रवि मित्तल से जनदर्शन में ग्रामीणों ने सचिव वेदव्यास यादव के खिलाफ आज लिखित में शिकायत दिया है, सचिव के द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार और झूठे केस में फंसाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए है। लंबे समय से पदस्थ सचिव वेदव्यास के ऊपर नवनियुक्त सचिव को प्रभार न देने का भी आरोप है ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि सचिव का दर्जनों शिकायत है जिस पर कोई कार्यवाही नही हो रहा है, तंग आकर आज कलेक्टर जशपुर के पास सचिव को हटाने का शिकायत दिया है।