
जशपुरनगर 11 अगस्त 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के द्वारा आज जशपुर जिले के प्रयास विद्यालय के लिए भवन निर्माण हेतु जगह का चिन्हांकिन करने के लिए डौड़काचैरा, घोलेंग, गिरांग और पाण्डुल का निरीक्षण किया। प्रस्तावित भवन के लिए वर्तमान में जशपुर विकास खण्ड के पाण्डुल जगह का अवलोकन किया गया और राजस्व विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वर्तमान में प्रयास विद्यालय के लिए लगभग 15 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। प्रयास विद्यालय का अपना भवन हो जाने से विद्यार्थियों को कैम्पस, खेल सुविधा, आवासीय सुविधा के साथ अन्य सुविधाए भी उपलब्ध हो सकेंगी।
जिला प्रशासन द्वारा प्रयास विद्यालय के भवन निर्माण हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है। ताकि जशपुर जिले के बच्चों को प्रयास विद्यालय के माध्यम से और अच्छी सुविधा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के. मण्डावी, एसडीएम जशपुर सुश्री ज्योति बबली कुजूर, आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री बी.के.राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन.पंडा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।