शून्य कार्बन उर्त्सजन पर आधारित योजना से 40 किसान परिवारों को मिल रहा लाभ
*जशपुर, 23 नवम्बर 2024/* शनिवार को कलेक्टर रोहित व्यास ने कांसाबेल के ग्राम पंचायत पोंगरो में बनाई गयी पोंगरो एनीकट हाईड्रो पावर आधारित पम्पिंग योजना का निरीक्षण किया। इस अवसर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत पोंगरो से होकर बहने वाली घुघरी नदी पर निर्मित यह परियोजना अपने तरह की सरगुजा संभाग की पहली योजना है। जिसमें भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर, सेंटर फॉर सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी एण्ड डिसीप्लीनरी सेंटर फॉर एनर्जी रिसर्च, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर के सहयोग से परियोजना का निर्माण किया गया है।
जहां भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर के सहायक प्राध्यापक डॉ. पुनीत सिंह के मार्गदर्शन में योजना का निर्माण किया गया है। इस योजना में एक टरबाइन पम्प, विभाग द्वारा पूर्व-निर्मित एनीकट से 100 मी. दूर डाउन स्ट्रीम में प्लेटफार्म का निर्माण कर स्थापित किया गया है। पंप के द्वारा जल के दबाव का उपयोग कर नदी तल से 12 मीटर उच्चतम स्थल एवं 200 मीटर दूर बने वितरण टंकी में 17.0 लीटर/सेकण्ड (अधिकतम) के दर से पानी भरा जाता है। जिससे खरीफ के साथ साथ रबी फसलों हेतु जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके लिए किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने हेतु पक्के सिंचाई नहर नाली का निर्माण किया गया है। ज़िससे पोंगरो के 40 किसान परिवारों के 100 एकड़ खरीफ फसल एवं 40 एकड़ रबी फसल के सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर ने योजना की सराहना करते हुए इस योजना का जिले के अन्य जल अभाव वाले क्षेत्रों में विस्तार करने हेतु निर्देश दिए।
इस योजना की मुख्य खासियत यह है कि यह शून्य कार्बन उर्त्सजन पर आधारित योजना है एवं बिना किसी पारम्परिक ऊर्जा (बिजली, डीजल, पेट्रोल, सौर ऊर्जा इत्यादि) का उपयोग कर केवल हाईड्रो पावर से टरबाईन चलाकर पानी को ऊपर उठा कर एकत्र किया जा रहा है। कलेक्टर ने आस पास से आये किसानों से चर्चा करते हुए उन्हें रबी फसलों की कृषि करने हेतु प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही न्यून जल आवश्यकता वाले फसलों की कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता डब्लूआरडी विनोद भगत, एसडीओ अखिलेश घृतलहरे, जे के सिंह, उप अभियंता रोमन सिंह सहित आस पास के किसान भी उपस्थित रहे।