
कलेक्टर ने कांसाबेल में निर्मित कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, कोविड केयर सेंटर में मरीजों से बात कर ली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी, सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसेंट्रेटर मशीन की उपलब्धता एवं अग्निशमन यंत्र की भी व्यवस्था करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 23 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कांवरे ने विगत दिवस को विकासखंड कांसाबेल के आरएमएसए 100 सीटर कन्या छात्रावास एवं नवीन कन्या छात्रावास में निर्मित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एस मंडावी, सीईओ कांसाबेल श्री एल. एन. सिदार तहसीलदार श्रीमती उमाराज सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने कोविड सेंटर में भर्ती मरीजो से बात कर केंद्र की साफ-सफाई, भोजन, पेयजल, दवाई सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को समय पर भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मरीजो का हाल चाल जानते हुए उन्हें समय पर दवाई लेने की समझाईश दी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसेंट्रेटर मशीन की उपलब्धता एवं अग्निशमन यंत्र की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।