*नियमों एवं शर्तों के उल्लंघन पर आयोजक पर होगी कड़ी कार्रवाई*
*आयोजकों का नाम, पता, मोबाइल नंबर उल्लेख करना होगा आवश्यक*
जशपुर,29,जून,2024/कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में राजस्व अमला एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने सर्व एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी धरना-प्रदर्शन या अन्य आयोजन के लिए आयोजनकर्ता को एसडीएम से दो दिन पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगा । नियमों एवं शर्तों के उल्लंघन पर कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आयोजनकर्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर आवेदन आवश्य उल्लेख करने कहा है। कलेक्टर ने बेहतर सूचना तंत्र के लिए राजस्व अमला एवं पुलिस विभाग को बेहतर कोऑर्डिनेट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव, पटवारी, कोटवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से समन्वय स्थापित कर व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के निर्देश दिए है। उन्होंने व्यापारी संघ, विभिन्न समाज के संगठन, पत्रकार संघ शासकीय संघ एवं गैर शासकीय संघ से बैठक आयोजित कर वार्ता करने कहा, जिससे जिले के वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने स्थाई मुद्दे, अस्थाई मुद्दे पर निरंतर ध्यान रखने कहा तथा उनकी पहचान करने कहा। सभी स्तर के लोगों से सतत संवाद करने एवं सूचना तंत्र मजबूत रखने के निर्देश दिए है। जिले में बेहतर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन बेहतर समन्वय से कार्य कर रह हैं। नियमित बैठक लेकर दिए गए निर्देश और आदेशों का समीक्षा कर बेहतर कानून एवं व्यवस्था के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है।