
कलेक्टर ने किया मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ
दिनेश दुबे @ आप की आवाज
*कलेक्टर ने किया मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ*
बेमेतरा -प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिला कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने आज शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर 15 किसानो को पॉलिसी दस्तावेज का वितरण किया और उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही कृषको से बीमा योजना की बीमित राशि एवं दावा राशि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी एवं कृषि विकास अधिकारियों केा जिले के सभी बीमित ऋणी एवं अऋणी कृषको को पालिसी वितरण कर बीमा योजना की जानकारी देने के लिए निर्देश दिया। मेरी पालिसी मेरे हाथ कार्यक्रम के तहत जिले के सभी बीमित किसानो को सितम्बर माह में पॉलिसी का वितरण किया जावेगा।
*गौरतलब है कि खरीफ वर्ष 2022 में जिले में 122020 किसानो ने अपनी फसलो का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कराया है। इस अवसर पर उप संचालक कृषि एम.डी. मानकर, अनुविभागीय कृषि अधिकारी आर.के. सोलंकी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डॉ. श्यामलाल साहू एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।