अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

कलेक्टर ने कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग को तैयारी पूरी रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देश, जिले में प्रथम चरण के टीकाकरण में 12529 फ्रंटलाईन हेल्थवर्कस को लगाया जाएगा टीका

जशपुरनगर 28 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज नवनिर्मित गढ़कलेवा परिसर में कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में कोविड-19 जांच के लक्ष्य को गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ब्लाॅकों में कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर, एंटीजन सहित टूªनाॅट टेस्ट का दिए गए लक्ष्य के अनुसार पूरा कराने की हिदायत दी। इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक श्री बालाजी राव, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस. मण्डावी, सीएमएचओ, सिविल सर्जन, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत् संचालित किये जा रहे सघन कोरोना सर्वे अभियान में सर्दी-खांसी के लक्षणग्रस्त व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से कोविड-19 की जांच करने एवं संक्रमितों के घरो के आस-पास एक्टिव सर्विलेंस का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वे में लक्षणग्रस्त लोगों के कोविड-19 जांच में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के अधिकारियों को हिदायत दी। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से सभी विकासखंडों में कोरोना टेस्ट के लिए पर्याप्त मात्रा में टेस्ट किट सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री कावरे ने जिले में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। सीएमएचओ श्री सुथार ने बताया कि जिले में टीकाकरण के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। जिले में प्रथम चरण के टीकाकरण में शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के 12529 फ्रंटलाईन हेल्थवर्कस, डाॅक्टर्स, स्टाॅफ नर्स, सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। जिनकी सूची पोर्टल पर अद्यतन की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में टीकों के भंडारण की समुचित व्यवस्था की जा रही है। इस हेतु जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोल्ड चेन प्वाईंट बनाए जा रहे है एवं आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कोल्ड चेन प्वाईंट का व्यवस्था की जाएगी। इन कोल्ड चेन र्पाइंट में डीप फ्रिज, रेफ्रिजरेटर, कोल्ड बॉक्स व ड्राई स्टोरेज जैसी इत्यादि मशीन उपलब्ध कराई जा रही है। श्री सुथार ने बताया कि टीकाकरण के संबंध में सभी खण्ड स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने एवं टीका के विपरित प्रभाव के संबंध में आवश्यक तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री कावरे ने पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका कर्मचारियों को शहरी क्षेत्र में में मास्क का उपयोग न करने वाले, तीन सवारी घूूमने वालों एवं सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button