
कलेक्टर ने क्रेड़ा विभाग के अंतर्गत सौर सुजला योजना की ली समीक्षा बैठक…. दूरस्थ अंचलों में निवास करने वाले लोगो को सौर सुजला योजना से लाभांवित करने एवं कार्य मे तेजी लाने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 10 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में क्रेड़ा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर सौर सुजला योजना की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, सहायक अभियंता क्रेडा विभाग श्री संदीप बंजारे एवं विभागीय कार्य के ठेकेदार इकाई उपस्थित थे।कलेक्टर ने अधिकारियों को जिले के किसानों और दूरस्थ अंचलों में निवास करने वाले लोगो को सौर सुजला योजना से लाभांवित करने एवं कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेयजल की सुविधा वाले गौठानों में सौलर पम्प प्राथमिकता से लगाने की हिदायत दी
सहायक अभियंता क्रेड़ा विभाग श्री संदीप बंजारे ने बताया कि सौर सुजला योजनांतर्गत् वित्तीय वर्ष 2020-21 में जशपुर में 2000 नग सौर सुजला पम्प लगाने का लक्ष्य मिला है। जिसके अंतर्गत 419 सोलर पंप की स्वीकृति हो गयी है। 1757 आवेदनों की ऑनलाईन प्रविष्टि हो चुकी है एवं वर्तमान में 18 कार्य पूर्ण हो चुका है। श्री बंजारे ने बताया कि प्राप्त लक्ष्य 2000 में से 156 सोलर पंप गौठानो में एवं 1844 कृषकों के यहाँ स्थापित किया जाएगा।