कलेक्टर ने गौठान के प्रभारी अधिकारी जिनका स्थानांतरण हो गया है उनकी जगह दूसरे को प्रभारी अधिकारी बनाने के निर्देश दिए……

कुल खाद उत्पादन 14511.41 क्विंटल, कुल विक्रय किये गये खाद 8114.45 क्विंटल, सुपर कम्पोस्ट कुल उत्पादन खाद 80 क्विंटल, कुल पंजीकृत विक्रेता की संख्या 7982 एवं सक्रिय विक्रेता 6558 शामिल 

 जशपुरनगर 22 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज गोधन न्याय योजना की मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से समीक्षा की और गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट खाद, सुपर कम्पोस्ट खाद प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन और खेती-किसानी के दिनों में किसानों को अपने खेतों के लिए वर्मी कम्पोस्ट खाद की जरूरत पड़ेगी। सोसायटी के माध्यम से किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद और सुपर कम्पोस्ट खाद भी उपलब्ध करावें। आॅलनाईन के माध्यम से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, कृषि अधिकारी, सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक और गौठानों के प्रभारी अधिकारी के साथ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, गौठान के नोडल अधिकारी सीधे जुड़े थे।
                      कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुसार जिले के गौठानों में चारागाह को भी विकसित किया जाना है साथ ही गौठानों में पशुओं के लिए मैटियर घास भी लगाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गौठानों के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया था, उनका अन्य जगह स्थानांतरण हो गया है उनकी जगह अन्य अधिकारी को गौठान के लिए प्रभारी अधिकारी बनाने के लिए गया है। साथ ही गौठानों में खाद छनाई के लिए महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को अनेक गतिविधियों में शामिल करके उनको आत्मनिर्भर बनाए और प्रत्येक महिलाओं माह में कम से कम 6-7 हजार का आर्थिक लाभ हो ऐसे आजीविका से जोड़ने के निर्देश दिये हैं।
                     जिला सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के जिला ई-प्रबंधक श्री निलांकर बासु ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल गोठानों की संख्या 214, सक्रिय गोठान की संख्या 139, कुल खाद 14511.41 क्विंटल, वर्मी कम्पोस्ट कुल उपलब्ध खाद की मात्रा 6396.96 क्विंटल, सुपर कम्पोस्ट कुल खाद उत्पादन 80.00 क्विंटल, सुपर कम्पोस्ट कुल विक्रय किये गये खाद की मात्रा 10.5 क्विंटल, कुल खाद विक्रय 8114.45 क्विंटल, कुल गोबर खरीदी 99728.66 क्विंटल राशि 19945732 रू., कुल पंजीकृत विक्रेता की संख्या 7982, कुल सक्रिय विक्रेता की संख्या 6558 शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button