
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के आयुष विंग में किये जा रहे टीका कार्य का किया निरीक्षण
60 वर्ष से अधिक उम्र के 29, 45 वर्ष से अधिक के 35 एवं 16 फ्रंट लाइन वर्करों सहित कुल 80 हितग्राहियों ने केंद्र में लगवाया टीका, 48 हितग्राहियों को प्रथम डोज एवं 32 को सेकंड डोज का लगाया गया टीका
जशपुरनगर 30 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस जशपुर जिला अस्पताल के आयुष विंग में किये जा रहे टीका करण कार्य का निरीक्षण कर हो रहे टीका कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा की केंद्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को प्राथमिकता से टीका लगाया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने टीका लगे हितग्राहियों से बात कर उनका स्वास्थ्य की जानकारी ली।
केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि टीका केंद्र में उक्त दिवस कुल 80 लोगों को टीका लगाया गया है। जिसके अंतर्गत 48 हितग्राहियों को प्रथम डोज का एवं शेष 32 को सेकंड डोज का टीका लगाया गया है। उन्होने बताया कि इन हितग्राहियों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 29 हितग्राही, 45 वर्ष से अधिक के 35 एवं 16 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल है।