
‘आदिवासियों को धर्म परिवर्तन करवा रहे ईसाई मिशनरी’, चंगाई सभा के जरिए बीमारी दूर करने का चल रहा तमाशा
केशकालः तबीयत खराब होने के बाद अगर कोई अस्पताल जाता हैं तो जाहिर सी बात है कि पीड़ित हॉस्पिटल में बेहतर इलाज की उम्मीद करता है। लेकिन अगर आप छत्तीसगढ़ के केशकाल इलाके में हैं और अपने इलाज के लिए यहां के सरकारी अस्पताल जाने की सोच रहे हैं। तो ये खबर आपके लिए ही है।
दरअसल, जिले के ग्राम कोपरा स्थित शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय में जहां दवाओं से मरीजों का इलाज होना चाहिए, उस अस्पताल में चंगाई सभा के जरिए लोगों की बीमारियों को दूर करने का तमाशा चल रहा है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब गांव के सरपंच ने इसकी लिखित शिकायत फरसगांव थाने में की। कोंडागांव जिला जनजाति समूह का आरोप है कि भोले भाले आदिवासियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए ईसाई मिशनरीज ऐसा कर रहे हैं। इस मामले को लेकर एसपी के पास लिखित शिकायत की गई है।
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि उनके पास ईसाई मिशनरीज के खिलाफ ऐसी शिकायत आई है। जिसकी जांच की जा रही है और जांच के बाद मुकदमा रजिस्टर किया जाएगा। बता दें कि बस्तर में धर्म परिवर्तन एक बड़ा मुद्दा है। जिसके खिलाफ आदिवासी आवाज भी उठाते रहे हैं।