
कलेक्टर ने झरगांव के आंगनबाड़ी केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण…. बच्चों एव माताओं के पौष्टिक आहार पर ध्यान देने दिए निर्देश
जशपुरनगर 13 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज झरगांव के आंगनबाडी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और बच्चों को दी जाने वाली रेडी-टू-ईट और पौष्टिक भोजन के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव उपस्थित थे। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों की उपस्थिति और पोषण वाटिका के बारे में जानकारी ली। साथ ही बच्चों का ग्रोथ चार्ट का भी अवलोकन किया और कार्यकर्ता को बच्चों की ग्रोथ चार्ट के आधार पर उनकेे पौष्टिक भोजन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका मे लगे साग-सब्जियों को भी बना कर दें और मुनगा सब्जी भी बनाकर देने के निर्देश दिए है। उन्होंने कार्यकर्ता से गर्भवती माताओं और शिशुवती माताओं की भी जानकारी ली और उनके माताओं का टीकाकरण और उन्हें पौष्टिक आहार प्राथमिकता से देने के निर्देश दिए है।