कलेक्टर ने दी निर्वाचक नामावली के अधिप्रमाणन के लिए आधार डेटा संग्रहण की जानकारी

दिनेश दुबे
आप की आवाज
कलेक्टर ने दी निर्वाचक नामावली के अधिप्रमाणन के लिए आधार डेटा संग्रहण की जानकारी
बेमेतरा =-निर्वाचक नामावली (वोटर लिस्ट) के अधिप्रमाणन के लिए आधार डेटा संग्रहण कार्यक्रम 01 अगस्त 2022 से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से रु-ब-रु हो कर इस कार्यक्रम के संबंघ में विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि मतादाताओं के पहचान की पुष्टि के लिए आधार नम्बर लिए जाने हैं। जो व्यक्ति वास्तविक मतदाता है। इसके लिए शिविर भी आयोजित किए जायेंगे। प्रपत्र-6बी फार्म को बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा भरा जायेगा। तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जो कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे जो किसी मतदाता की सार्वजनिक पहचान उजागर नहीं करेंगे।
* कलेक्टर ने यह भी बताया कि यह मतदाताओं की इच्छा पर निर्भर रहेगा। यदि कोई मतदाता अपना आधार नहीं देता है तो मतदाता सूची से नाम नहीं कटेगा। फिर भी हमारा प्रयास रहेगा कि जिले के शत-प्रतिशत मतदाता का आधार लिंक हो।
04 सितम्बर 2022 रविवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया जायेगा। यदि किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो उसके लिए वैकल्पिक दस्तावेज के रुप में मनरेगा जॉब कार्ड, पेनकार्ड, बैंक पासबुक, स्वास्थ्य का स्मार्टकार्ड, चालन अनुज्ञप्ति आदि में से किसी एक की प्रति को जमा करने हेतु कहा जायेगा।
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि आयोग द्वारा पहले 01 जनवरी के मान से नया मतदाता सूची तैयार की जाती थी अब 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर की तिथियों में मतदाता की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है तो वह मतदाता बनने के लिए पात्र माना जायेगा। तृतीय लिंग (थर्ड जेन्डर) अपने विधिक संरक्षक के रुप में अपने गुरु का नाम दे सकता है। प्ररूप 7 विद्यमान निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आक्षेप/हटाने हेतु मतदाता आवेदन के प्ररूप 7 में संक्षिप्त संषोधित करते हुए निर्वाचक की मृत्यु की स्थिति में आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र को संलग्न करने का प्रावधान किया गया है। 05 जनवरी 2023 को नई मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, उप संचालक जनसंपर्क विभाग श्री छगन लोन्हारे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हीरा गवर्ना, सहायक सूचना अधिकारी राहुल बघेल सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
*नए वोटर आईडी कार्ड के संबंध में जानकारी-नए वोटर आईडी कार्ड कई सिक्योरिटी फीचर्स के साथ बनेंगे। इनमें क्यूआर कोड, माईक्रो टेक्स्ट, गुईल्लोचे पैटर्न, होलोग्राम व घोस्ट ईमेज रहेंगे। पुणे  महाराष्ट्र की एम-टेक इनोवेशन को यह एपिक कार्ड प्रिंट करने का काम दिया गया है। होलोग्राम कर्नाटक के मणिपाल टेक्नॉलाजिस द्वारा बनाया जाएगा। वोटरो तक इसे पहुंचाने डॉक विभाग से एमओयू हुआ है, वोटरों को नए कार्ड के साथ वेलकम लेटर, वोटरगाइड, प्लेज व एनवलप भी दिया जाएगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 अंतर्गत जिले को 11644 एपिक कार्ड सीएससी के माध्यम से प्राप्त हुए थे, जिसमें से 3349 एपिक कार्ड मतदाता दिवस के आवस पर बीएलओ के माध्मय से वितरित किये गये थे। 8243 एपिक कार्ड डॉक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट से मतदाताओं को भेजा गया। जिसमें 52 एपिक कार्ड वापस प्राप्त हुए थे, जिसे बीएलओ के माध्यम से वितरण कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button