कलेक्टर ने नव निर्मित उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण, पुराने स्कूल भवन में दीवारों, फर्श खिड़की सहित अन्य मरम्मत कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के दिये निर्देश
जशपुरनगर 22 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज नवनिर्मित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण करके व्यवस्थाओ की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को शेष बचे हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं समांतर पालियों में कार्य कराते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने निर्मित विद्यालय भवन में सभी कक्षाओं, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, फर्नीचर की व्यवस्था, शौचालय निर्माण, वाहन स्टैंड, कैंटीन सहित अन्य निर्माण कार्यो का मुआयना किया। कलेक्टर ने विद्यालय भवन में पूर्ण हो चुके कक्ष, प्रयोगशाला, सहित अन्य कमरों की साफ-सफाई करने एवं वहाँ सामानों को व्यवस्थित रखने की निर्देश दिए। उन्होंने भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान, कंप्यूटर सहित सभी प्रयोगशाला कक्ष में सभी प्रकार के उपकरणों एवं वहाँ विद्यार्थियों के प्रयोग करने की पर्याप्त व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने पुस्तकालय का अवलोकन कर वहाँ भी किताबो की व्यवस्था सहित बैठक व्यवस्था का मुआयना किया।
इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए इंडोर खेल की व्यवस्था हेतु भवन निर्माण के लिए आरईएस अभियंता को प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय प्रांगण के दोनों किनारे पर और रंग बिरंगे फूलो के पौधरोपण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर, प्राचार्य संकल्प श्री विनोद गुप्ता, आरईएस अभियंता श्री श्रीवास्तव, सीएमओ जशपुर श्री बुनकर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।