Raigarh News : कांग्रेस पदाधिकारियों की हरकत से शर्मशार हुई प्रदेश की महतारी:-ओपी

Raigarh News :  रायगढ़ :- बहन राधिक खेड़ा के साथ हुए दुर्व्यवहार पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के वित्त मंत्री एवं विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस पदाधिकारियों की ओछी हरकतों से छत्तीशगढ की हर महतारी शर्म शार हुई है। मंत्री श्री चौधरी ने कहा इस घटना से साबित हो गया है कि महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेस की फितरत है। बंद कमरे में पार्टी की महिला पदाधिकारी के साथ गाली-गलौच करते हुए शराब पेशकश करने की घटना से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार हो गया।कांग्रेस पार्टी महिलाओ को सिर्फ घोषणा पत्र में महालक्ष्मी मानती है बाकी समय महिलाएं इस्तेमाल की वस्तु की तरह है।

Also Read: Raigarh News: मैं मतदान के लिए तैयार हूं और … 7 मई 2024, सुबह 8 बजे, बूथ क्रमांक-81,रायगढ़ शहर के आयुर्वेदिक कार्यालय, में मतदान करूंगा : ओपी

Raigarh News : कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा जी ने भूपेश बघेल जी सहित प्रदेश से शीर्ष नेतृत्व को इस घटना से अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज कराई तो उसकी जांच की बजाय डराकर चुप करा दिया गया। मंत्री ओपी में कहा इसके पूर्व प्रियंका गांधी वाड्रा की सहयोगी अर्चना गौतम जी और कांग्रेस नेत्री नगमा जी के साथ भी दुर्व्यवहार की घटनाये सामने आई चुकी लेकिन महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार की घटना पर पार्टी का मौन समझ से परे है। कांग्रेस और उनके पदाधिकारियों के ओछी हरकतों के कारण छत्तीसगढ़ महतारी का सिर शर्म से झुक गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button