
कलेक्टर ने बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कुनकुरी विकासखंड के नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करके टीकाकरण की जानकारी ली
सीजी टिका वेब पोर्टल के माध्यम से ही हितग्राहियों का पंजीयन करने के निर्देश दिए, एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट की डाटा एंट्री प्रतिदिन करने के निर्देश
जशपुरनगर 19 मई 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज बगीचा विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी विकासखंड के नारायणपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया और कोविड टेस्टिंग तथा टीकाकरण की जानकारी ली गई । उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को हेल्प डेस्क के माध्यम से टिकाकरण के लिए हितग्राहियों का पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं । साथ ही 18 से 44 आयु वर्ग वाले लोगों का टिकाकरण करने के लिए सीजी टिका वेब पोर्टल के माध्यम पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विकास चिकित्सा अधिकारि को निर्देश दिए हैं कि एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट टुरूनाट टेस्ट और आर.टी.पी.सी.आर टेस्ट के दिए गए लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें । उन्होंने कहा कि जिनका रिपोर्ट पाजिटिव आ रहा है उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखे और जिनका निगेटिव आ रहा है उनको कवारेनटाइन सेंटर मे में रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री विनोद सिंह और बगीचा एसडीएम उपस्थित थीं। कलेक्टर ने एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट की प्रतिदिन डाटा एंट्री करने के निर्देश दिए हैं।