
कलेक्टर ने मयाली में बटरफ्लाई पार्क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
जशपुरनगर 09 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज विकासखण्ड कुनकुरी के पर्यटन स्थल मयाली में बटरफ्लाई पार्क की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस. मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री रवि राही सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मयाली में लगभग 1 एकड़ में डीएमएफ मद से 14.95 लाख की लागत से बटरफ्लाई पार्क का निर्माण किया जा रहा है। इस हेतु वनमण्डलाधिकारी जशपुर को क्रियान्वयन ऐजेंसी है।