
नगर के साप्ताहिक बाजार में कीचड़ो का साम्राज्य
परिवार का पेट पालने के लिए कीचड़ के बीच बैठने को मजबूर सब्जी विक्रेता
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
क्षेत्र के सबसे बड़े साप्ताहिक बाजार लवन में प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को बाजार लगता है। जंहा बाजार में कीचड़ व गंदगी से लोगो को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। गंदगी के चलते व्यापारी तथा ग्राहक दोनो परेशान है। गुरूवार केे दिन सब्जी बाजार में और अधिक स्थिति दयनीयय हो जाती है। ग्राहको को सब्जी खरीदने के लिए कीचड़ के बीच चलना पड़ता है। बाजार में समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण अंचलो से सब्जी बेचने पहुंचने वाले व्यापारी सड़को के किनारे अपना पसरा लगा लेते है। इससे सड़क और सकरी हो जाती है। इस वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। ज्यादा दिनों तक कीचड़ होने की वजह से बाजार में इस प्रकार की अव्यवस्था से बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।
गौरतलब हो कि आसपास क्षेत्र का लवन सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार है जंहा आसपास के लोग हजारों की संख्या में यंहा पहुंचते है। इस साप्ताहिक बाजार में सभी तरह के व्यापारी पहुंचते है। वही, पौनी पसारी का शेड व चबुतरा निर्माण कार्य दिसम्बर 2021 में शुरू हुआ था। निर्माण अवधि 4 माह में पूरा हो जाना था। लेकिन 7 माह बीत जाने के बाद भी हालत यह है कि निर्माण काम 25 प्रतिशत तक पूरा नहीं हो पाया है। पौनी पसारी योजना के तहत 26 लाख में वार्ड क्र. 04 बाजार चैक में शेड व चबुतरा बनना है। शेड बनकर तैयार नहीं होने से व्यापारियों को धुप के समय तेज धूप व बरसात के दिनों में बारिश का सामना करना पड़ रहा है। पौनी पसारी शेड निर्माण का काम बहुत धीमी गति से निर्माण किया जा रहा है। पौनी पसारी बनने से सब्जी, नाई, मोची, कुम्हार, सुनार दुकान लगाने वालों को यंहा दुकान लगाने जगह दी जानी है। वही, आवारा मवेशियों की धमाचैकड़ी से कई लोगग घायल हो गए है, लेकिन नगर पंचायत द्वारा कोई उपाय नहीं किया जाता है। ग्राहक सब्जी खरीदते वक्त ध्यान नहीं दे पाने की वजह से आवारा मवेशियों सेसे छोटी-मोटी चोंटो का शिकार हो जाते है। आवारा मवेशियों की धमाचैकड़ी से सब्जी व्यापारी भी खासे परेशान रहते है। बाजार परिसर का समतलीकरण नहीं होने की वजह से बारिश का पानी जगह-जगह भरने से बाजार में कीचड़ फैल गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से बाजार परिसर में पानी भर गया है। जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वही, परिवार का पेट पालने के लिए कीचड़ की बीच बैठने को मजबूर हो रहे है सब्जी विक्रेता।