
कलेक्टर ने विकास खण्ड कुनकुरी एवं पत्थलगांव में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु सामग्री क्रय के लिए 19 लाख 99 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की
जशपुरनगर 01 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने योजना एवं सांख्यिकी विभाग जशपुर द्वारा कुनकुरी विधायक की अनुशंसा पर विधायक निधि मद से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर को कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु सामग्री क्रय के लिए कुल 9 लाख 99 हजार 571 रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसी प्रकार पत्थलगांव विधायक की अनुशंसा पर विधायक निधि मद से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर को कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु सामग्री क्रय करने तथा अन्य कार्य विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव के लिए कुल 9 लाख 99 हजार 969 रूपए की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।