
कलेक्टर ने शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा ली…. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले में होने वाले जोड़ो के विवाह के लिए दिए आवश्यक निर्देश
शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा के तहत जाति प्रमाण पत्र, मध्यान्ह भोजन, पढ़ई तुंहर दुआर सहित अन्य कार्यो की समीक्षा
जशपुर नगर 09 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन कुजूर, सभी विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी विस्मिता पाटले सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने महिला बाल विकास अन्तर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले में होने वाले जोड़ो के विवाह के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जोड़ो में कोई नाबालिक न हो इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस हेतु जोड़ो के सम्बंध में आवश्यक जांच करने की हिदायत दी। महिला बाल विकास अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत जिले में 350 जोड़ो का विवाह होना है। जिसके अंतर्गत पंगशाला में 14 फरवरी को 56 जोड़ो का विवाह होगा एवं शेष जोड़ो का 27 फरवरी को विवाह संपन्न कराया जाएगा।
शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र, मध्यान्ह भोजन, पढ़ई तुंहर दुआर, स्कूलों के रंग-रोगन सहित अन्य कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने सभी विकासखंड में शिविर के माध्यम से सभी स्कूली छात्रों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। इस हेतु प्राप्त आवेदनों का लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाईन एंट्री करने एवं त्रुटि पूर्ण आवेदनों में सुधार कर जल्द से जल्द प्रविष्ट करने के हिदायत दी। कोरोना के दौरान क्वारंटाइन सेंटर या कोविड केयर सेंटर बनाये गए विद्यालयों की साफ सफाई कर रंग रोगन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बच्चों के पालकों से बैठक कर उन्हें नियमित ऑनलाईन क्लासेस से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।