महंगाई के विरोध में पखांजूर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन व केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ नया बाजार चौक में पुतला दहन किया—

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–5.8.22

*महंगाई के विरोध में पखांजूर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन व केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ नया बाजार चौक में पुतला दहन किया—

पखांजूर–
देश में बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैये एवं ईडी के विरोध में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पखांजूर में धरना प्रदर्शन के साथ रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया है
धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही है। कांग्रेसजनों ने बताया कि जिस प्रकार देश में महंगाई चरम सीमा में है, आम जनता का जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल हो गया है। देशवासी बार बार महंगाई कम करने के लिए आन्दोलन कर रहे है, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है रोजगार संबंधित मुद्दों पर केन्द्र की मोदी सरकार ने चुप्पी साधी है युवा दिन-प्रतिदिन बेरोजगार होते जा रहे है ईडी के माध्यम से विपक्षी नेताओं को परेशान करने का काम मोदी सरकार कर रही है।
कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नया बाजार चौक में पीएम मोदी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। वर्तमान की मोदी सरकार के खिलाफ पखांजुर स्थित विधायक कार्यालय से लेकर नया बाजार के अम्बेडकर चौक तक ठेले में बाइक एवं रसोई गैस सिलेंडर रखकर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कायकर्ता शामिल थे।इसमें विकाश मंडल ,जगदीश साहा,अमल बड़ाई, निरंजन ढाली, मोती लाल शील,स्वपन शील,शुशीला मंडल,आशीष मालाकार,शशि भूषण सरकार,महादेव कुण्डू,अमर विस्वास,रंगलाल विस्वास,विधान विस्वास,अभिराज ढाली,प्रणव मंडल,इंद्रजीत प्रामाणिक,संजय विस्वास,पंकज घोष,अवणि विस्वास,गौर मंडल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button