
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम का किया निरीक्षण….
केन्द्र में कोविड-19 की जांच की जानकारी लेकर लक्ष्यानुसार जांच पूर्ण करने के दिए निर्देश, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम की वैकल्पिक भवन का निरीक्षण कर भवन की उपयोगिता के लिए कार्ययोजना बनाने के दी हिदायत
जशपुरनगर 22 जनवरी 2021/ कलेकटर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर के लोदाम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्सकों से स्वास्थ्य सुविधाआंें की जानकारी ली। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, श्री अजय गुप्ता, सीएमएचओ श्री पी.सुथार, जिला सर्विलेंस अधिकारी डाॅ. आर.एस.पैंकरा, सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने स्वास्थ्य परिसर का निरीक्षण करते हुए महिला-पुरूष वार्ड, प्रसव कक्ष, भंडार कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने केन्द्र में एक्स रे मशीन की स्थापना के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने केन्द्र में कोविड-19 जांच की जानकारी लेते हुए मिले लक्ष्यानुसार जांच पूर्ण कराने की हिदायत दी।
इस दौरान कलेक्टर श्री कावरे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बने भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई कर भवन की उपयोगिता के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।