
एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट की प्रतिदिन की डाटा एंट्री गंभीरता से करने के निर्देश, विभाग प्रमुख अपने अधिनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों का टिकाकरण के लिए प्रमाणपत्र जारी करे, कलेक्टर ने टीएल के लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के लिए कहा
जशपुरनगर 18 मई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली । उन्होंने कोविड 19 टिकाकरण एंटीजन टेस्ट टूरनाट ,आर टी पीसीआर टेस्ट ,टीएल के लंबित प्रकरणों कोविड केयर सेंटर और क्वारंटाईन सेंटर में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं टिकाकरण केन्द्र में लोगो की सहायता के हेल्प डेस्क आदि विषयों पर एक एक करके जानकारी ली । उन्होंने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग वाले लोगों का टिकाकरण केन्द्र में पंजीयन के उपरांत प्राथमिक से टिका लगाने के निर्देश दिए हैं। को वैक्सील के प्रथम डोज लगाने के बाद दूसरा डोज अब 12 से 16 सप्ताह बाद लगाया जाना है। और सभी हितग्राहियों का सीजी टिका वेब पोर्टल के माध्यम से पंजीयन करना अनिवार्य है । उन्होंने एसडीएम और जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग लोगों के लिए बनाए गए टिकाकरण केन्द्र में हितग्राहियों की सहायता के लिए संबंधित ग्राम के सरपंच सचिव , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कोटवारों पटवारियों रोजगार सहायक और पटेल की सहायता लेने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि ये सभी लोग अपने अपने ग्राम पंचायत के लोगों को भली-भांति जानते हैं और एक-दूसरे से परिचित रहते हैं। साथ ही इनके माध्यम से यह जानकारी मिल जाएगी । ताकि कोई भी व्यक्ति टिकाकरण से छुटने ना पाए उन्होंने सभी जिले के विभाग प्रमुख को निर्देश दिए हैं कि अपने अधिनस्थ अम्लों अधिकारियों और कर्मचारियों का फ्रंट लाइन वर्कर के लिए अपने विभाग से प्रमाण पत्र जारी करे और जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर विकास खंड चिकित्सा अधिकारीगण को कोविड केयर सेंटर और क्वारंटाईन सेंटर में मरीजों के भोजन नाश्ता पानी और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखें । उन्होंने प्रतिदिन होने वाले एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट की डांटा एंट्री गंभीरता से करवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में वर्तमान में 20 टिका केन्द्र के माध्यम से 18 से 44 वर्ष आयु लोगों का टिकाकरण किया जा रहा है । और जिले को 6444 डोज प्राप्त हो गए हैं। कलेक्टर ने बगीचा विकास में पाजिटिव आने वाले मरीजों पर विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए है । साथ जिनका पाजिटिव रिपोर्ट आ रहा है । उन्हें कोविड केयर सेंटर में और जिनका निगेटिव आ रहा है उनको कवारेनटाइन सेंटर में रखने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में ही होम आइसोलेशन की अनुमति दे अन्यथा लोगों को अनुमति न दें कोविड केयर सेंटर में रखने के निर्देश दिए। और बगीचा विकास के अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्क और गंभीरता से कार्य करने के लिए कहा गया है। साथ ही मितानिन के माध्यम से संभावित लक्षण वाले मरीजों को दवाई का वितरण करने के निर्देश दिए हैं।
साथ स्व-सहायता समूह के माध्यम से कपड़े के मास्क बनवाने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए है। ताकि प्राथमिक से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और मितानीन को मास्क का वितरण किया जा सके कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से उनके विभाग से संबंधित टीएल के लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और निराकृत आवेदन का प्राथमिक से विलोपन करवाने के निर्देश दिए हैं।