कलेक्टर ने 15 अगस्त की तैयारी करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, कोरोना संक्रमण के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के दिए निर्देश….

होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं देने के दिए निर्देश, गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भेजने के लिए कहा गया है, गिरदावरी के कार्य को राजस्व और कृषि विभाग के संयुक्त टीम को गंभीरता से करने के लिए कहा गया है, कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

जशपुरनगर 10 अगस्त 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। और आगामी 15 अगस्त की तैयारी करने के लिए  अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को दिए गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। साथ ही आमंत्रण पत्र को समय से पूर्व जनप्रतिधियों, गणमान्य नागरिकों को वितरण करवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय और संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि अपने विभाग से संबंधित कर्मचारियों को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान बेहतर कार्य किया है। साथ ऐसे ग्राम पंचायत को भी सूची भेजने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने अपने ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत टीकाकरण करवा लिए हैं। ऑनलाइन से पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ, विकस खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी सीधे जुड़े थे।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान कहा कि होम आइसोलेशन की अनुमति बिल्कुल भी न दे। जिला स्तर पर बनाए गये होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम सक्रिय रहेंगें। और अपने ब्लाक के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की संविदा भर्ती के लिए साक्षात्कार की सूची का प्रकाशन जिला शिक्षा अधिकारी को शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिले के चिन्हांकित ऑक्सीजन प्लांट के लिए जनरेटर, ट्रांसफार्मर एवं अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गंभीरता से ऑक्सीजन प्लांट के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने दुलदुला में 01 और ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने की निर्देश दिए हैं  
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि गिरदावरी कार्य को गंभीरता से किया जाना बेहद जरूरी है। राजस्व विभाग के पटवारी और कृषि विभाग अधिकारियों के संयुक्त टीम द्वारा गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा किसानों के धान खरीदी के लिए गिरदावरी अच्छे तरीके से कराना जरूरी है। गिरदावरी टीमों को अच्छे से कार्य करने के लिए कहा गया है।
कलेक्टर ने जिले में संचालित 07 स्वामी आत्मनन्द शासकीय उत्कृष्ठ उच्चत्तर माध्यमिक  विद्यालय के सुढ़िकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करें, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल छ.ग. शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना में शामिल है। निर्माण एजेंसियों के माध्यम से कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़कों के गढ़ों को समतलीकरण करने की जानकारी ली। और जिन सड़का के गढ़ों को भरा नहीं गया है उससे शीघ्र भरने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगो को आवागमन करने में सुविधा हो सके।
उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से टी.एल. के लंबित प्रकरणों की एक-एक करके समीक्षा की और टी.एल. के लंबित प्रकरण एवं जन चौपाल के आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button