
जशपुरनगर 05 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने वर्ष 2018-19 में अनुमोदित परियोजना कार्य के लिए जनपद पंचायत पत्थलगांव को 48 लाख 50 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिसके अंतर्गत पालीडीह कलस्टर के ग्राम पतरापाली, गोढ़ीकला, तिलडेगा, इंजको, कुमेकेला, पालीडीह में एक-एक कलेक्शन कम सेग्रीगेशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा। जिसके तहत् प्रत्येक सेंटर हेतु 7 लाख के मान से राशि प्रदान किया गया है साथ ही पतरापाली में एक दाल मिल के लिए 6 लाख 50 हजार कुल 7 कार्याें के लिए 48 लाख 50 की स्वीकृति प्रदान की गई है।