
बेमेतरा, 26 जनवरी 2026/-* 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण से पूर्व उन्होंने महात्मा गांधी जी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा-अर्चना कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इसके उपरांत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” का भी भावपूर्ण गायन किया गया, जिससे कार्यक्रम में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम का वातावरण सृजित हुआ।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संविधान की गरिमा, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं नागरिक कर्तव्यों का स्मरण कराते हुए सभी से अपने दायित्वों का ईमानदारी, निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वहन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर गुड्डू लाल जगत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर, डिप्टी कलेक्टर प्रीतम चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति की भावना के साथ हुआ।





