
कलेक्टर से चैंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़ ईकाई ने की मुलाकात
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स इन्डस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के दिशा निर्देशानुसार चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ इकाई के पदाधिकारियों ने कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा से मुलाकात की है। सर्वप्रथम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने कलेक्टर श्री तारण प्रकाश सिन्हा से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट किया। चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिले में थोक व्यवसायियो के लिए थोक बाजार हेतु होलसेल कॉरिडोर निर्माण कराए जाने के संबध में चर्चा किया गया है। चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ इकाई अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने कलेक्टर से निवेदन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में बिलासपुर के व्यापार विहार एवं रायपुर के डूमर तराई के तर्ज पर होलसेल कॉरिडोर बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उसी को लेकर रायगढ़ में भी जल्द ही होलसेल कॉरिडोर निर्माण कार्य को गति देने के लिए कलेक्टर से आग्रह किया गया है। बताया कि थोक बाजार हेतु होलसेल कॉरिडोर के लिए उचित स्थान का चयन पूर्व में किया गया है। जिसमे आगे के कार्य अभी नही हो पाए हैं वहीं चेंबर ऑफ कामर्स ने कहा कि होलसेल कॉरिडोर की अवश्यकता जिले में बढ़ गई है शहर से बाहर थोक बाजार नही होने के कारण नगर के मार्केट में ट्रैफिक व्यवस्था भी गड़बड़ा जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए चेंबर ऑफ कामर्स होलसेल कॉरिडोर का निर्माण शहर के बाहर जल्द ही करना चाहता है। जिससे व्यापारियों सहित आमजन को भी शहर में ट्रेफिक जाम जैसी स्थिति से छुटकारा मिलेगा। ज्ञात हो कि रायगढ़ जिला उद्योग और व्यापार का एक बड़ा जिला है जहां के व्यापारी होलसेल कॉरिडोर निर्माण की मांग काफी दिनो से कर रहे है इस मांग को चेंबर ऑफ कामर्स ने जिला प्रशासन के सामने रखा गया था। वहीं रायगढ़ चेंबर ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष भी इस बात को रखी गई थी। जिसपर उन्होंने उक्त विषय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर प्रदेश में होलसेल कॉरिडोर की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चेंबर ऑफ कामर्स की इस महत्वपूर्ण और आवश्यक मांग को गंभीरता से लेते हुए उन्होने प्रदेश में मुख्यमंत्री होलसेल कॉरिडोर निर्माण योजना बनाकर स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत अब कई जिलों में इसके कार्य भी चालू किए जा चूके है तो वहीं रायगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स भी इसी उम्मीद में है कि जल्द ही रायगढ़ जिला में भी होलसेल कॉरिडोर निर्माण किया जाएगा। बता दें कि रायगढ़ में होलसेल कॉरिडोर निर्माण के लिए स्थान का चयन भी किया जा चुका है। इस पर आगे के कार्य को गति में लाने को लेकर चेंबर ऑफ कामर्स की टीम ने रायगढ़ के नव पदस्थ कलेक्टर से मुलाकात कर उनके समक्ष अपनी बात रखी है। वहीं चेंबर ऑफ कामर्स महामंत्री मनीष उदासी ने रायगढ़ शहर में स्मार्ट मार्केट बनाए जाने की बात को रखी है। जिसपर कलेक्टर ने चेंबर ऑफ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी और उनके नेतृत्व में काम कर रहे चेंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियो के कार्यों की सराहना करते हुए उक्त विषय पर जल्द ही आगे कार्य करने का आश्वासन दिया है। चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा कलेक्टर से मुलाकात करने के दौरान चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ इकाई अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर, महामंत्री मनीष उदासी, महेश जेठानी ( प्रदेश उपाध्यक्ष कैट) , चेंबर ऑफ कामर्स प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर तलरेजा,
मुब्बशीर हुसैन , अमन बलानी, परितोष शुक्ला उपस्थित रहे हैं।
